देवघर(DEOGHAR):झारखंड का सबसे हॉट सीट गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी की गई थी.इसके बाद से नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई थी.गोड्डा समाहरणालय में 29 लोगो ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 14 मई तक नामांकन दाखिल किया था.15 मई को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई.29 में से 8 लोगो का नामांकन पत्र गलत भरने या कुछ खामियों की वजह से छांटा गया.गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से 21 लोगों का नामांकन सही पाया गया.जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है यदि अब वे चुनाव नही लड़ने का मन बना लिया है, तो वैसे उम्मीदवार 17 तारीख तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते है.नामांकन पत्र वापस लेने के बाद ही फाइनल होगा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे।नामांकन पत्र वापसी के बाद सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार प्रसार जोड़ पकड़ेगा.
फिलहाल ये उम्मीदवार है जिनका नामांकन पत्र सही पाया गया
मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवार में से निशिकांत दुबे बीजेपी से, प्रदीप यादव कांग्रेस से, बजरंगी महथा बसपा पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया है.इसके अलावा मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न की बात करें तो प्रॉटिस्ट ब्लॉक इंडिया से अनूप कुमार, न्यायधर्म सभा से अरुण कुमार जबकि कालीपद मुर्मू ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया,केतन कुमार ने अपना नामांकन राइट टू रिकॉल पार्टी से जमा किया है.इसके अलावा जागरूक जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर झा,लोकहित अधिकार पार्टी से टिपलाल साह,अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच से ब्रज किशोर पंडित वही एक मात्र महिला उम्मीदवार कुमारी दिलेश्वरी ने अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से अपना नामांकन दाखिल किया है.
देखना होगा कि 17 मई तक कौन कौन अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेते है
गोड्डा लोकसभा से AIMIM ने मोहम्मद मंसूर अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से रामेश्वर मंडल,समझदार पार्टी से सुधाकर राय और भागीदारी पार्टी से सूरज कुमार अमन है.इसके अलावा निर्दलीयों की बात करें तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिनोदानंद झा के प्रपौत्र अभिषेक आनंद झा,पत्रकार उदय शंकर खवाड़े, निलेश कुमार गुप्ता,मुकेश कुमार झा और तेलंगाना के रहने वाले डॉ के रंगय्या ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है.स्क्रूटनी के बाद यही 21 उम्मीदवार फिलहाल चुनावी मैदान में है.अब देखना होगा कि 17 मई तक कौन कौन अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेते है.गोड्डा लोकसभा का मतदान 1 जून को होना है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा