गोड्डा(GODDA): जिलावासियों के लिए शनिवार का दिन बहुत खास है. दरअसल, रेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्र की जनता को आज एक नयी ट्रेन की सौगात मिली है. बता दें कि गोड्डा से सियालदह तक चलने वाली इस ट्रेन का आज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और मालदा डिवीजन के DRM विकास चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
गोड्डा को महज 19 महीने में मिलने वाली ये नौवीं ट्रेन
गोड्डावासियों को इस ट्रेन के रूप में मिलने वाली ये 9वीं ट्रेन है जो कि इस इलाके के लिए वरदान साबित हो रहा है. आजादी के 74 वर्षों बाद गोड्डा रेलवे की मानचित्र पर ट्रेन चढ़ा है. आपको बता दें कि महज 19 महीने में 9 सवारी और एक्सप्रेस ट्रेन गोड्डा स्टेशन से परिचालन होने लगी है. जिसमें गोड्डा से नयी दिल्ली, रांची, टाटानगर, दुमका, जसीडिह और भागलपुर की ट्रेन शामिल हैं.
गोड्डा से मिल रहा अच्छा राजस्व और भी मिलेंगे नए प्रोजेक्ट : DRM
शनिवार को गोड्डा सियालदह मेमू ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर मालदा डिवीज़न के DRM विकास चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि ये ट्रेन रोजाना सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और शाम 6 बजकर 35 मिनट पर सियालदह उसी दिन पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गोड्डा से रेलवे को अच्छी खासी राजस्व अभी से मिलनी शुरू हो गयी है. इसलिए रेलवे आगे भी यहां और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.
1932 खतियान Lollypop तो 27% OBC आरक्षण योग्य, मगर : निशिकांत दुबे
वहीं, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगले महीने गोड्डा स्टेशन से पटना के लिए भी एक साप्ताहिक ट्रेन 10 दिसंबर को शुरू की जाएगी. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 1932 का खतियान महज एक लोलीपोप थमाने जैसी है. उन्होंने कहा कि राज्य के कई ऐसे जिले हैं जो 1956 में अस्तित्व में आया. जिनके पास 1932 का खतियान कहां से आएगा. वहीं 27% OBC के आरक्षण का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा ये स्वागत योग्य फैसला जरूर है लेकिन 77% आरक्षण एक राज्य में कैसे लागु हो पायेगी ये समझ से परे है.
रिपोर्ट: अजित कुमार, गोड्डा