गोड्डा(GODDA): गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. अमूमन गोड्डा विधानसभा चुनाव में मुकाबला भाजपा और राजद के बीच होते रहा है, लेकिन इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. टाइगर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से परिमल ठाकुर चुनाव मैदान में कूद चुके हैं. युवा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले परिमल ठाकुर सरकारी सेवा छोड़ राजनीति में किस्मत आत्मा रहे हैं. परिमल ठाकुर का मानना है कि अब तक न केवल गोड्डा विधानसभा बल्कि झारखंड के मतदाताओं के सामने विकल्पहीनता की स्थिति थी, लेकिन इस बार टाइगर जयराम महतो एक विकल्प के रूप में मतदाता के सामने है. वह गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में अपार जन समर्थन मिलने का दावा कर रहे हैं.उन्हें भरोसा है की जयराम महतो की विचारधारा से ही झारखंड का समग्र विकास हो पाएगा.
जब हमारे संवाददाता ने परिमल कुमार ठाकुर से चुनावी मुद्दे पर बात की तो देखिए उन्होंने क्या कहा
परिमल ठाकुर ने कहा कि जब से मैं सक्रिय राजनीति में आया हूं तब से मैं भाजपा विरोधी हूं. उन्होंने कहा कि पहले लोगों के पास विकल्प नहीं था लेकिन जब से एक नई पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का विकल्प खुला अब लोगों के पास मौका है. ये पार्टी झारखंड राज्य और झारखंडी लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहा है. जिस तरह से इस पार्टी को प्यार और समर्थन मिल रहा है पूरे झारखंड में उसको देखकर लगता है कि इस बार इसकी सत्ता में भागीदारी भी होगी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के गोड्डा विधानसभा से इस बार JLKM प्रत्याशी रांची विधानसभा पहुंचेगा.
जब उनसे सवाल किया गया राजनीति में आने का मकसद क्या है तो उन्होंने कहा कि मेरी दिलचस्पी शुरू से समाज सेवा में रही है और मैं इसी क्षेत्र में काम करना चाहता हूं. कहा कि जब टाइगर जयराम महतो से ने मुझे मौका दिया तो मैं पूरी मजबूती से इस क्षेत्र में आ गया और अब आने वाला समय गोड्डा की जनता के साथ व्यतीत करूंगा. उन्होंने कहा कि हम यहां बदलाव करना चाहते हैं. 1932 का जो खतियानी नीति, स्थानीय नीति, पलायन नीति इन सब चीजों पर मजबूती से काम करेंगे. अगर यह चीज होती है तो हम यहां के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान करते हुए झारखंड का सही ढंग से विकास कर सकेंग. और इसके लिए जयराम महतो की पार्टी से अच्छा कोई विकल्प नहीं है.
रिपोर्ट : पंचम झा