रांची(RANCHI): धरती पर जिन्हें भगवान का दर्जा दिया गया. वह खुद की सुरक्षा की गुहार लगा रहे है. सड़क पर उतर कर आज़ाद देश में खुद की आज़ादी की मांग कर रहे हैं. कोलकाता में हुए दरिंदगी से पूरे देश में उबाल है. हर ओर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन जारी है. डॉक्टर के सभी विंग के एक साथ 24 घन्टे के हड़ताल पर चले गए है. रिम्स में सभी डॉक्टर प्रदर्शन कर अपने दर्द को जाहिर कर रहे है.
डॉ प्रदीप ने बताया कि झारखंड में भी डॉक्टर डर और दहशत में काम कर रहे है. हर दिन डॉक्टर के साथ मारपीट हो रही है. ऐसे में डॉक्टर इलाज कैसे करेंगे. एक डॉक्टर 24 से 24 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी निभाते हैं. जिससे मरीज को कोई परेशानी ना हो इसके बावजूद डॉक्टर को ही निशाने पर लिया जाता है . अब कोई भी डॉक्टर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.
डॉ भारती कश्यप ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह से बेटी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई है ऐसे में ऐसी घटना कोलकाता के बाद कहीं भी हो सकती है. आखिर सुरक्षा गुहार लगातार लगाने के बावजूद सरकार नींद में सोई है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग अब तेज हो गई.
रिपोर्ट समीर हुसैन