पलामू(PALAMU): विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हुसैनाबाद में बढ़ गई है.सभी राजनीतक दल की गतिविधि बढ़ी हुई दिख रही है. इस रेस में एनसीपी भी दौड़ रही है.एनसीपी नेता संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रहे है. इसी कड़ी में बूथ स्तर तक के युवाओं की कमिटी गठन करने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं को दिया है. एनसीपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक के निर्देश पर शनिवार को पुराना थाना के समीप युवा एनसीपी व टीम सूर्या के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने युवा एनसीपी के संगठन पर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के बाद प्रत्येक बूथ स्तर पर दस दस युवाओं को जोड़ने का सभी ने संकल्प लिया. बैठक में बीनू सिंह ने कहा कि इसकी शुरुआत हुसैनाबाद प्रखंड से की गई है. उन्होंने कहा कि युवा एनसीपी व टीम सूर्या के युवा कार्यकर्ता युवा प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह व वरीय कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में सभी 12 पंचायतों में क्रमवार बैठक कर इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद व मोहम्मदगंज में शुरुआत करने के बाद हैदरनगर प्रखंड में भी युवा एनसीपी व टीम सूर्या के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है. इसमें एक बूथ दस यूथ अभियान चला कर युवाओं को जोड़ने की मुहिम चलाना है. उन्होंने कहा कि आज भी एनसीपी का संगठन सभी बूथों तक काफी मजबूत है. इसे और मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं को जोड़ने का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर दस दस युवाओं को जोड़ने के बाद विधायक कमलेश कुमार सिंह व युवा नेता सूर्या सिंह की मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
बैठक में बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ हरी सिंह, उप प्रमुख पप्पू पासवान,अजीत सिंह, रामचंद्र चौधरी,सलेंद्र सिंह,महेंद्र प्रजापति,सोनू सिंह,मुकेश प्रजापति,दिलीप पाल,रंजित मालाकार,मनीष मेहता ,भोला सिंह,गुडु सिंह ,रोहित सिंह, राजन सिंह,पंकज सिंह, विमलेश सिंह,राहुल सिंह,छोटू सिंह, सुधीर सिंह, प्रमोद प्रजापति,बबन पासवान,बबन गुप्ता,अनिल यादव,अजीत सिंह, सत्रुधन सिंह,विमलेश सिंह,मनोज मालाकार,पवन जैसवाल, विकी साव,संग्राम सिंह, अपु सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे