गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बीपीएम आरसी मूर्ताजा के द्वरा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में कबड्डी, लौंग जंप, दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसी दौरान कस्तूरबा की छात्रा और 10+2 हाई स्कूल बरडीहा के छात्राओं के बीच खेल खेला जा रहा था. जिसमें बरडीहा कस्तूरबा की छात्राएं सभी मैच जीत ली, मैच जीतने के बाद जश्न मनाने लगी. इसी मामले को लेकर हारी हुई टीम की छात्राओं के द्वारा मारपीट की गई. खेल मैदान के बाहर तो मारपीट हुई ही इसके बाद जो भी अभिभावक एवं देखने वाले लड़के थे, वे सभी कस्तूरबा विद्यालय के चार दीवारी फांद कर मारपीट किया तथा पथराव किया. जिसमें लगभग 10 छात्राएं घायल हो गई.
जश्न मनाता देख छात्राओं ने शुरू कर दी मारपीट
वहीं घायल छात्राओं ने बताया कि हम लोग खेल जीतने के बाद खुशी मना रहे थे. इसी दौरान हारी हुई 10 + 2 उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद किसी तरह कस्तूरबा स्कूल की महिला गार्ड आशा देवी के सहारे अपने स्कूल में प्रवेश किया. इसके बाद 10 + 2 उच्च विद्यालय के छात्राओं एवं अन्य लड़कों के द्वारा ऐसा लग रहा था मानो मेन गेट तोड़ देंगे. उससे भी नहीं बना तो बाउंड्री फांद कर मारपीट किया गया है और पथराव किया गया, जिससे लगभग 10 छात्राएं बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल में लाया गया.
पुलिस को दी गई जानकारी
इस दौरान बीपीएम आरसी मूर्तीजा ने बताया कि सभी छात्राओं को बीआरसी के निर्देशानुसार खेल के लिए मैदान में ले जाया गया था. इसी बीच मारपीट हुई है. इसकी सूचना थाना को दे दी गई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस घटना के बाद घायल छात्र के परिजनों में काफी गुस्सा है.
रिपोर्ट. धर्मेन्द्र कुमार