गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने आवासीय कार्यालय में पुलिस प्रवेश और जांच के नाम पर लोगों को परेशान करने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में विशेषा अधिकार हनन का मामला चलने का आग्रह किया है. सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भेज कर बोकारो के डीसी, एसपी सहित सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों पर अधिकार हनन का मामला चलाने का आग्रह किया है .उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उनके आवासीय कार्यालय में आकर पुलिस दल लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया .जांच पड़ताल के नाम पर परेशान किया गया. इससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचा है. यह विशेष अधिकार हनन का मामला है.
शिकायत में क्या कहा गया है
शिकायत में कहा गया है कि 3 सितंबर को संध्या 7:30 बजे सर्किल इंस्पेक्टर सिविल यूनिफॉर्म में अपने पुलिस जवान के साथ उनके सेंट्रल कॉलोनी, मकोली के आवासीय कार्यालय पर तीन गाड़ियों से आए. उनके साथ 12 से 15 जवान थे .आधा दर्जन से अधिक जवान घर के अंदर घुसकर जांच पड़ताल करने लगे. जब लोगों ने सर्च वारंट की मांग की तो कोई वारंट नहीं दिया गया और नहीं परिचय दिया गया. पुलिस दल ने मेरे बारे में भी जानकारी मांगी कि मैं कहां हूं. पुलिस का आरोप था कि आवास में पैसा रखा गया है. देखना होगा कि सांसद की शिकायत पर विशेष अधिकार हनन का मामला स्वीकृत होता है अथवा नहीं. अगर स्वीकृत होता है तो बोकारो के प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष परेशानी पैदा हो सकती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो