गिरिडीह(GIRIDIH): विश्व योग दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला प्रशासन एवं जिले के तमाम प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय परिसरों में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन के साथ साथ गिरीडीह उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं स्कूली बच्चों के साथ-सथ विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भाजपा का कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज भाजपा की और से शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण समेत जिले भर के भाजपाई शामिल हुए. इस दौरान बाबुलाल मरांडी समेत तमाम भाजपाईयों ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किया. इस बाबत बाबुलाल मरांडी ने कहा कि योग करने से लोग निरोग रहते है. कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना जरूरी है. मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी समेत कई भाजपा के नेता मौजूद रहे.
लोगों से अपने जीवन मे योग को अपनाने की अपील
इधर शहर के सर जेसी बोस स्कूल में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा प्रोबेशनल आई ए एस उत्तर कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खालको सहित अन्य पदाधिकारियों ने योगा किया. लोगों से अपने जीवन मे योग को अपनाने की अपील भी की. वही डुमरी अनुमंडल परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें योग गुरु कृष्ण देव महतो ने उपस्थित लोगों को योगा सिखाया एवं योगा का अभ्यास करवाया. इस दौरान डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ,डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सहित प्रखंड एवं अंचल के कनीय एवं वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित दिखे. वही डुमरी स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने भी योग शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
जिले के सभी प्रखंडों में योग शिविर का आयोजन
इधर सरिया अनुमंडल के अनुमंडल परिसर में आयोजित योग शिविर में एसडीएम कुंदन कुमार सहित सरिया एवं बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ-सथ समाजसेवी गणों एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस प्रकार जिले के सभी प्रखंडों में योग शिविर का आयोजन किया गया. खुद को स्वस्थ रखने के लिए युवाओं सहित उपस्थित नारी शक्तियों से अपनाने का अपील की गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार