गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह की साइबर पुलिस ने साईबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां चार अपराधियों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है.वहीं इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल फोन और 20 फर्जी सीम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियो में जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पंडरिया गांव निवासी अफजल अंसारी,मोहम्मद शमीम अंसारी, गांडेय थाना इलाके के घाटकुल गांव निवासी मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं. चारो अपराधियों को गांडेय थाना इलाके के कारोडीह रोड से दबोचा गया.
अफजल अंसारी पिछले 10 सालों से कर रहा है ठगी
साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान और इंस्पेक्टर अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि गिरफ्तार अफजल अंसारी सबसे अधिक शातिर है, क्योंकि ये पिछले 10 साल से साइबर अपराध से जुड़ा था, और इसी ने अपने तीन साथियों को साइबर अपराध से जोड़ा, और साथ मिलकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने लगा.
पढ़ें इनका गैंग कैसे करता है काम
डीएसपी आबिद खान ने बताया कि अफजल अंसारी कुरियर सर्विस की सेवा से जुड़ा हुआ था.अफजल इतना बड़ा शातिर था, कि गूगल पर अपने फर्जी मोबाइल नंबर को पंच कर दिया था,एक दो नहीं, बल्कि दो दर्जन से अधिक नंबरों को पंच किए हुए था. अगर कोई व्यक्ति कुरियर से कुछ समान ऑर्डर करता, और उसे पसंद नहीं आता,तो लोग जब कॉल करते तो लोगो के कॉल गूगल में पंच मोबाइल नंबर पर इन्हीं अपराधियों के पास लगता था फिर क्या था, अफजल अपने गिरोह के साथ मिलकर कॉल रिसीव करता था और डिलीवरी सामान वापस करने के लिए कॉल पर लोगों से पूरी जानकारी लेकर अगले कुछ सेकंड में कॉल करने वाले वाले का बैंक खाता खाली कर देता था.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक