गिरिडीह (GIRIDIH) : सावन का महीना है ऐसे में सुलतानगंज से देवघर तक कवारियों की भीड़ लगी हुई है. सभी पैदल या गाड़ी से यात्रा कर बाबा के दरबार जल चढ़ाने पहुँच रहे है. ऐसे में लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोग खुशी से झूम रहे है. मगर इसी बीच खुशी का माहौल कुछ पल के लिए मातम में बदल गया. जब दो कवारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना गिरीडीह की है. जहां सड़क हादसे में दो कावड़िया भाइयों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य कावड़िया गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पहले पांचों को बगोदर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहा संतोष केशरी और दीपक केसरी की मौत हो गई. वही तीन का इलाज अब भी जारी है.
गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर
घटना अहले सुबह की है और बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड स्थित झड़ी पुल के समीप का। जानकारी के अनुशार एक वेगनआर गाड़ी में पांच कावड़िया देवघर से पूजा कर हजारीबाग लौट रहे थे. जबकि एक ट्रक उधर से गुजर रहा था. इसी दौरान जब दोनो झड़ी पुल के गुजरने लगे, तभी दोनो में जोरदार टक्कर हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के परछचडे उड़ गए. जिसमे पांच कावड़िया घायल हो गए. इनमे दो की मौत इलाज के क्रम में हो गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार