गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के डुमरी में शुक्रवार की सुबह टाईगर जगरनाथ महतो 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की.
राज्य स्तरीय रोड साईकिलिंग प्रतियोगिता का आगाज
आपको बता दें कि इस साईकिलिंग प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये दर्जनों युवा महिला और पुरुष प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं, जो अपना अपना जोहर इस प्रतियोगिता में दिखाएंगे. इस सम्बंध में झारखंड राज्य साईकिलिंग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी सलेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि दसवीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे झारखंड से लगभग 300 महिलाएं और पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.जहां लगभग 230 पुरुष और 70 महिलाएं प्रतियोगिता में शामिल हुई है.
साइकलिंग प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल
साइकिलिंग रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी लगभग 10 से 12 किलोमीटर की साइकलिंग रेस करेंगे. इसका आयोजन दो दिनों तक चलेगा. जिसमें 30 दिसंबर को विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. वहीं साइकलिंग प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया और प्रतियोगिता में अलग-अलग डिजाइन की साइकिल और महंगी महंगी साइकिल देखने को मिली है. वही कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार