गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह की सरिया पुलिस ने सरिया बाज़ार में हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहित इस कांड में डकैतो के निशानदेही पर चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण व्यापारी को भी धर दबोचते हुए जेल भेज दिया है. उक्त बातों की जानकारी सोमवार को डीएसपी संजय राणा और सरिया थाना प्रभारी रिज्यूम मुंडा ने प्रेसवार्ता के दौरान दिया.
आरोपियों ने कबूली सारी बात
दरअसल, गिरिडीह के सरिया के साईकिल कारोबारी अरुण अग्रवाल के घर दो माह पहले हुए डकैती कांड के मास्टर माइंड को सरिया पुलिस दबोचने में सफल रही. मास्टर माइंड निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार स्थित रोशनाटुंडा गांव निवासी बसंत साव है, जबकि दुसरा आरोपी इसरी बाजार का जेवर कारोबारी श्याम नंदन शरण है. क्योंकि साईकिल कारोबारी के घर डकैती के दौरान जितने जेवर अपराधियों को हाथ लगे थे, उसे बसंत साव ने अपने पड़ोसी श्याम नंदन शरण के जेवर दुकान साकेत बिहारी दुकान में बेचा था.
बसंत साव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने सब कुछ कबूला और लूटे गए जेवर को ईसरी बाजार स्थित जेवर कारोबारी श्याम नंदन शरण के दुकान में बेचने की बात भी कबूली. इसके बाद श्याम नंदन के दुकान में छापेमारी कर दुकान से 250 ग्राम चांदी के गले हुए बिस्कूट को बरामद किया गया और जेवर कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
3 जनवरी को हुई थी घटना
सरिया पुलिस को मिले इस सफलता के दुसरे दिन सोमवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा और सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि साईकिल कारोबारी अरुण अग्रवाल के घर डकैती की योजना बसंत साव ने ही बनाते हुए नए साल के तीसरे दिन तीन जनवरी को अंजाम दिया था. डकैती की योजना के बाद बसंत साव के साथ दुसरे साथी अभिषेक कुमार उर्फ फूलचंद पंडित को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह