गिरिडीह (DINESH) : झारखंड सरकार की नियोजन नीति को हाई कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. इससे नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को काफी आघात लगा है. नियोजन नीति के खारिज होने से झारखंड सरकार की मंशा पर अब सवाल उठने लगे हैं. जब से नियोजन नीति खारिज हुआ है, तब से झारखंड में युवाओं द्वारा सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चालू है. इसी कड़ी में सोमवार को गिरिडीह में भी युवाओं ने नौजवान मोर्चा के बैनर तले इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के झण्डा मैदान से एक रैली निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में छात्र शामिल हुए. यह रैली झंडा मैदान से होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए वापस टावर चौक पहुंची. इस दौरान यहां झारखंड सरकार का पुतला फूंका गया. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र शामिल हुए और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सरकार से जल्द से जल्द फिर से नियोजन नीति में सुधार कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि अगर एक माह के अंदर नियोजन नीति में सुधार नहीं किया गया तो छात्रों के द्वारा इसके बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
देवघर में भी विरोध प्रदर्शन
सोमवार को देवघर में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में युवती भी शामिल थी. यह विरोध जुलूस स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होते हुए टॉवर चौक पर जाकर समाप्त हुई. जुलूस यात्रा के दौरान युवाओं से झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवक,युवतियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की.
छात्रों द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली
टावर चौक पर हेमंत सरकार का पुतला दहन कर छात्र छात्राओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की. आक्रोश रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हेमंत सरकार की नीतियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह