गिरिडीह (GIRIDIH) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सोमवार को डुमरी में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जीटी रोड से भरखर तक बनने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास किया जो लगभग एक करोड़ 13 लाख की लागत से 5.5 किलोमीटर तक बनना है. वहीं दूसरा शिलान्यास उन्होंने डुमरी बेरमो पथ से टेंगरा कला तक बनने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास किया जो लगभग 1 करोड़ 25 लाख 75 हजार की लागत से लगभग 5 किलोमीटर तक बनना है.
पारसनाथ विवाद मुद्दे पर केन्द्र सरकार को ठहराया दोषी
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पारसनाथ विवाद मुद्दे पर कहा कि पारसनाथ सभी समुदाय के लिए है. इसमें जैन समाज और आदिवासी समाज के आस्था से जुड़ा हुआ मामला है इसको लेकर उन्होंने लोगों से राजनीतिक नहीं करने की सलाह दी है. वहीं पारसनाथ विवाद मुद्दे को लेकर उन्होंने भारत सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के कारण यह चूक हुई है. जिसके कारण दोनों समुदायों में टकराव का माहौल हो गया है. शिक्षा मंत्री ने धार्मिक स्थल और पर्यटक स्थल को दो अलग-अलग पाठ बताया है. इसलिए उन्होंने भारत सरकार पर खोंच पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के फैसले के कारण ही आज विश्व भर में प्रसिद्ध पारसनाथ पर विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय जैसे पहले पूजा पाठ करते आ रहे थे वैसे ही उन्होंने अभी भी दोनों समुदायों को पूजा-पाठ मिलकर करने का आग्रह किया है और विवाद को खत्म करने की बात कही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह