गिरीडीह (GIRIDIH): इन दिनों गिरीडीह शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से नशे का कारोबार फलफूल रहा है. गिरीडीह एसपी को बार-बार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए विभिन्न स्थानों में छापेमारी शुरू कर दी है, इसी क्रम में शहर के उपनगरी पचम्बा थाना की पुलिस ने बीती रात पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
अवैध नशीली पदार्थ के खिलाफ पुलिस सख्त
इस सम्बंध में सोमवार को डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता के क्रम में बताया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के पाचंबा हाई स्कूल के पास कल्यानडीह में एक दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में छापेमारी किया गया, इस दौरान अमित कुमार साहू के घर से 3 किलो 300 गांजा और सुजल कुमार के घर से 1 किलो 400 गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
छापेमारी कर गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार
वहीं इस छापेमारी के दौरान डीएसपी संजय राणा रविंद्र कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक मुकेश दयाल सिंह थाना प्रभारी सुमंत प्रसाद अमृत राम ललिता कुजूर संजय कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे. इस दौरान डीएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार नशीली पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
