गिरिडीहGIRIDIH):गिरिडीह जिले के गादी श्रीरामपुर में संचालित नायक सुपर सीमेंट नाम की फैक्ट्री में पुलिस ने देर रात छापेमारी की. जिसमें अवैध रूप से वन भूमि क्षेत्र से इकठ्ठा किए पत्थरों से लोड चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फैक्ट्री मालिक और उनके अन्य सहयोगी फरार हो गये.
गिरिडीह पुलिस ने सीमेंट फैक्ट्री में की छापेमारी
आपको बता दें कि ये पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हुई. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक की ओर से वनभूमि और जंगलों से अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन कर पाउडर बनाकर झारखंड के अलग-अलग जिले में भेजने क का काम किया जा रहा था. पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की.
अवैध पत्थर से लदे चार ट्रैक्टर किया जब्त
वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक चंदन साव के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए घटना की जानकारी खनन विभाग को दे दिया है, ताकि खनन विभाग की ओर से भी इस फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बताते चले कि पुलिस की इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार