☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

जेपी नड्डा के सुरक्षा व्यवस्था में ऐसी उलझी रही गिरिडीह पुलिस की, गुजरात के कारोबारी से अपराधियों ने लूट लिया पांच करोड़ रुपए

जेपी नड्डा के सुरक्षा व्यवस्था में ऐसी उलझी रही गिरिडीह पुलिस की, गुजरात के कारोबारी से अपराधियों ने लूट लिया पांच करोड़ रुपए

गिरिडीह (GIRIDIH) : एक सप्ताह पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गिरिडीह दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस ऐसी उलझी कि सात अपराधियों ने गुजरात के एक बड़े कारोबारी को अपना निशाना बना लिया. उससे पांच करोड़ लूट कर फरार हो गए. मामला 21 जून का बताया जा रहा है. लेकिन अब भी मामले की जांच और खुलासे में पुलिस जुटी हुई है. जबकि जिले के जमुआ थाना में गुजरात के पाटन जिले के कारोबारी मयूर सिंह जडेजा द्वारा केस दर्ज कराएं हुए है. एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है. लेकिन पुलिस को हासिल क्या हुआ है इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. और ना ही कोई फोन तक रिसिव कर रहा है. लेकिन रहस्मय तरीके से हुए इतने बड़े लूट के मामले में पुलिस जांच में जरुर जुटी हुई है.  

पाटन के कारोबारी से हुआ पांच करोड़ का लूट 

पुलिस सूत्र साफ संकेत दे रहे है कि पाटन के कारोबारी से पांच करोड़ की लूट हुई है. क्योंकि जांच में इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो के साथ जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार और केस के अनुसंधानकर्ता नीतेश पांडेय समेत कई पदाधिकारी जुटे हुए है. लिहाजा, पांच करोड़ लूट के इस मामले का खुलासा करने में सबसे अधिक सहयोग टेक्नीकल टीम का लिया जा रहा है. जबकि पांच करोड़ के लूट के इसी मामले में जमुआ पुलिस द्वारा अब तक जमुई से गिरिडीह जाने के कई रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. लेकिन हाथ क्या लगा, यह भी पुलिस नहीं बता रही. क्योंकि लूट का यह मामला काफी बड़ा और हाईप्रोफाईल है.

कानपुर से कोलकाता जा रहा था  कारोबारी 

 यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि गुजरात के पाटन के जिस कारोबारी मयूर सिंह जडेजा किस तरह का कारोबार करते है. लेकिन चर्चा यह है कि बीतें 21 नवंबर की रात यूपी के कानपुर से कोलकाता जाने के क्रम में जिस क्रेटा कार में मयूर जडेजा सवार थे, उस गाड़ी में उनके साथ एक और व्यक्ति भी था.  जब दोनों जमुआ के टीकामगहा स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेल भराने के रुके. और वहां से दोनों फिर आगे बढ़े, तभी जमुआ के बाटी जंगल के समीप दो गाड़ियों ने मयूर के गाड़ी का ओवरटेक करते हुए रास्ता रोक दिया.

इसके बाद दोनों वाहनों से करीब सात की संख्या में अज्ञात लोग नीचे उतरे. और कारोबारी समेत दोनों को नीचे उतारा. और उनके क्रेटा गाड़ी के जिस बॉक्स में पांच करोड़ से भरा बैग था. वो लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार कारोबारी से पांच करोड़ का बैग लूटने के बाद सभी अपराधियों के अपने गाड़ियों से जमुई-चकाई की और भागने की चर्चा है. क्योंकि अपराधियों के एक गाड़ी किसी वीआईपी का स्टीकर लगा हुआ था. लिहाजा, पुलिस की जांच सबसे अधिक जमुई की और ही किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार पाटन के कारोबारी मयूर जडेजा को उनका एक दोस्त पहले कानपुर ले गया. फिर कानपुर से पटना लेकर पहुंचा. जहां कारोबारी के दोस्त ने पटना में उसे किसी से मिलाते हुए कहा कि पांच करोड़ लेकर कोलकाता पहुंचाना है. चर्चा है कि पटना में कारोबारी के दोस्त ने पांच करोड़ देने के वक्त कोलकाता में किसी राजनीतिक दल के नेता को सारे पैसे पहुंचाने को कहा था. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

रिपोर्ट. दिनेश कुमार

Published at:28 Jun 2023 07:53 PM (IST)
Tags:Giridih police got entangled in JP Nadda's security arrangementscriminals lootedfive crore rupees from Gujarat businessman
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.