गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तालो मरांडी नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी अपने परिजनों के साथ बलियारी के चोलखो नदी होते हुए जंगल के रास्ते अपने रिश्तेदार के घर जाने वाला है. जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरिडीह अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वहां से गुजरने वाले जंगलों में तैनात कर दिया.जहां कुछ देर के बाद कुछ व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए. जहां सहस्त्र पुलिस बल के सहयोग से संदेश के आधार पर पूछताछ किया गया, इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम चकाई निवासी तालो मरांडी बताया इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कई मामले में अलग अलग थानों में दर्ज है केस
गिरिडीह एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 2020 में बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत कायम करने और एक बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए गुनियांथर पंचायत के जोड़ों नदी के किनारे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर रखा गया था, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया था. इस मामले में गिरफ्तार नक्सली तालो मरांडी का नाम सामने आया था. जबकि वर्ष 2020 में गुनियाथर पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठेकेदार को लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट एवं धमकी देने के मामले में तालो मरांडी की अहम भूमिका बताई जा रही है.
पुलिस नक्सली से कर रही है पूछताछ
आपको बताये कि तालो मरांडी के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है. वहीं बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली घटना को करने के आरोप में तालो मरांडी के विरुद्ध भी चकाई थाना में मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए नक्सली तालो मरांडी से पूछताछ कर रही है.जिसको लेकर एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जल्दी ही पुलिस को कुछ और भी सफलता मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक