गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर स्थित व्यावसायी सुरेश मोदी के घर में हुए डकैती कांड का खुलासा किया है.वहीं मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों अपराधी धनबाद जिला के कतरास के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में तीनों अपराधी कतरास थाना के श्यामडीह निवासी मोहम्मद मोहतमिम, करण दास तथा गुलजार अंसारी शामिल है, वहीं चौथा अपराधी मोहम्मद हातिम इसी कतरास थाना क्षेत्र का रहने वाला है.जिसकी जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ0 बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी.
पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या जानकारी दी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से 55 हजार नगद रुपए के साथ दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है.सुरेश मोदी के घर दर्जन भर से अधिक अपराधियों ने 20 लाख की डकैती किया था.सुरेश मोदी के घर डकैती की योजना गुलज़ार अंसारी ने बनाया था, और उसी के इशारे पर पूरी टीम को तैयार करने का जिम्मा हातिम को मिला था. एसपी की माने तो डकैती कांड के कई अपराधी फिलहाल फरार हैं और उनके गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में अलग अलग राज्यों में छापामारी किया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी गिरिडीह के अनुसार गिरफ्तार चारो अपराधी घटना के बाद कोलकाता और बंगाल के अलग अलग ज़िलों में फरार हो गए थे,इतना ही नहीं पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चारों अपराधी नॉर्मल मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन गुलजार के छिपे होने की सूचना मिला, तो उसे दबोचा गया. इसके बाद गुलज़ार के निशानदेही पर तीनों को दबोचा गया.फिलहाल डकैती की घटना को अंजाम देने वाले कई अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है उन्हें भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की योजना पर काम की जा रही है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक