गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में आज 16 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना से 16 किलो गांजा और दो सौ पीस चिलम के साथ दबोचा है. जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब ढाई लाख है. आपकों बता दें कि 16 किलो गांजा अलग-अलग धंधेबाजों के ठिकानों से बरामद किया गया. छापेमारी की कार्रवाई देर रात हुई, जिसमें सफलता मिलने बाद दूसरे दिन सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने पूरे मामले की जानकारी दिया.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले पपरवाटांड के समीप से एक गुमटी में गुटखा विक्रेता रतन मंडल को दबोचा. जिसके दुकान में ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रतन मंडल के निशानदेही पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला निवासी पप्पू राम उर्फ पप्पू कुमार के जूता-चप्पल और खैनी के दुकान में छापेमारी की गई. जहां से 13 किलो 900 सौ ग्राम गांजा का बड़ा स्टॉक जब्त किया गया. जबकि पैक कर बेंचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रैपर ओर प्लास्टिक को भी पप्पू के दुकान से जब्त किया गया. पुलिस ने इनके निशानदेही पर इसी डाकबंगला के समीप पप्पू के भाई प्रकाश राम और अरविंद राम के भी जूता-चप्पल के दुकान में भी छापेमारी कर करीब ढाई किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 200 पीस चिलम को भी जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद और प्रकाश फिलहाल फरार बताएं जा रहे है. लिहाजा, मुफ्फसिल थाना पुलिस इनके गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि इनके नेटवर्क बड़े हो सकते है. ऐसे में पुलिस और संभावित ठिकानों में सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट :दिनेश कुमार
