गिरिडीह (GIRIDIH): नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ झारखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है. गिरिडीह पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किया है. वहीं आपकों बता दें कि गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डॉ विमल कुमार ने दी है.
पुलिस को देख भाग रहा था लक्ष्मण राय
जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय इलाके में सक्रिय है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस बल को देखकर नक्सली लक्ष्मण राय भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस की टीम ने भाग कर पकड़ा. जिसके बाद पूछताछ करने पर लक्ष्मण राय ने अपना परिचय दिया. साथ ही पुलिस को बताया कि वह भाकपा माओवादी दस्ता का सक्रिय नक्सली है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. बता दें कि लक्ष्मण राय का संबध दस लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो से है.
कई हथियार पुलिस ने किया बरामद
एसपी के अनुशार लक्ष्मण राय के निशानदेही पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने कई हथियार के साथ नक्सली संगठन के लिए इस्तेमाल में आने वाले प्रिंटर, स्कैनर, हार्ड डिस्क, आईपेड समेत कई और समान बरामद किया है. एसपी ने बताया की बरामद हथियार अलग-अलग डिजाइन के है. एसपी के अनुशार लक्ष्मण राय सक्रिय भूमिका में रहते हुए लेवी के पैसे को एक दस्ते से दूसरे दस्ते तक जरूरत के अनुशार पहुंचाया करता था. लिहाजा, लक्ष्मण राय की गिरफ्तारी को गिरिडीह पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार