गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के नदियों से हो रहे बालू चोरी को रोकने में गिरिडीह टास्क फोर्स पूरा जोर लगाए हुए है. लेकिन अब टास्क फोर्स के साथ जंगली जानवर भी बालू की तस्करी को रोकने में जुट गए है. ताजा मामला गिरीडीह के सरिया थाना से सामने आ रहा है, जहां जंगली हाथी द्वार अवैध तरिके से ले जा रहे बालू के ट्रैक्टर को हाथी ने पल्टी कर दिया.
बता दें कि रविवार की सुबह सरिया के राजदाह धाम के बराकर नदी में बालू माफिया कुछ ट्रैक्टर में बालू की चोरी कर रहे थे. और इसे कुछ दूर ही जंगली हाथियों का दल इसी बराकर नदी में जल क्रीड़ा कर रहा था. इस दौरान हाथियों के दल को उत्पात मचाते देख कर कुछ ट्रैक्टर चालक अपने बालू लोड ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहे. लेकिन एक ट्रैक्टर फंस गया. जिसके बाद एक हाथी उत्पात मचाते हुए ट्रैक्टर के नजदीक आ गया, जिसे देख चालक तो ट्रैकटर छोर फरार हो गया. लेकिन गजराज बालू लोड ट्रैक्टर को धक्का मारने लगा. हाथी इतना गुस्से में दिखा की कुछ देर में इस जंगली हाथी ने बालू लोड ट्रैक्टर को नदी में पलट दिया. जिससे पूरा बालू नदी में गिर गया.इस दौरान वहां मौजूद ग्रामिणों ने दूर से इसे अपने फॉन में रिकॉर्ड कर लिया.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार