गिरिडीह(GIRIDIH):अरबों रुपयों के 69 एकड़ सरकारी जमीन को जमीन माफिया से अतिक्रमण मुक्त कराने के क्रम में गिरिडीह के झामुमो नेता सह जमीन माफिया इरशाद अहमद वारिश और गिरिडीह सदर अंचल सीओ मोहम्मद असलम के बीच धक्का मुक्की हुई. हालांकि घटना के दूसरे दिन सोमवार को फिर सीओ असलम ने मोर्चा संभाला, और अरबों रुपयों के इस सरकारी जमीन को जमीन माफिया के चुंगल से मुक्त कराने में जुट गए और नापी शुरू कराया लेकिन रविवार को मामला इतना बढ़ा कि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को बीच में हस्तक्षेप करते हुए सीओ मोहम्मद असलम को जमीन माफिया और झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिश के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश देना पड़ा. लिहाजा, सीओ मोहम्मद असलम ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर रविवार की देर शाम ही मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया था.
नेता ने गिरिडीह के साथ की धक्का मुक्की और गली गली
पुलिस सूत्रों की माने तो थाना को दिए आवेदन में सीओ असलम ने झामुमो नेता सह जमीन माफिया इरशाद अहमद वारिश पर आरोप लगाया है. उनके घर पर उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई पचंबा के विशनपुर के प्लॉट में जाने का.
मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है पुलिस
इस पूरे मामले के बाद दूसरे दिन सोमवार को जहां मुफ्फसिल थाना में झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिश के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि पुलिस सूत्र कर रहे है, लेकिन सतारूढ़ दल का नेता होने के कारण पुलिस विभाग के कोई वरीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो जहां रविवार की शाम से किसी कॉल तक नहीं उठा रहे हैं.वही सदर एसडीपीओ जीतवाहन ने मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है,क्योंकि मामला सीओ और नेता के बीच टकराव से जुड़ा हुआ है.
पढ़े क्या कह रहे हैं सूत्र
इस बीच चर्चा यह भी है कि इरशाद अहमद वारिश ने भी सीओ मोहम्मद असलम के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है,लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है.वैसे इरशाद अहमद वारिश से उनके बयान लेने के लिए कई बार कॉल किया गया. एक बार बात हुआ, लेकिन बयान देने से पीछे हट गए.इधर रविवार को हुए प्रकरण के बाद सोमवार को सीओ मोहम्मद असलम ने कहा कि उन्हें जो आवेदन देना था.वो दे चुके हैं. अब पुलिस जांच कर रही है, और जो का कार्रवाई करना है पुलिस को करना है. सरकारी जमीन को लूटने के प्रयास में लगे है इरशाद अहमद वारिश ने जो उनके साथ किया है वो झुकने वाले नहीं, बल्कि सरकारी जमीन को जो भी कब्जा करने का प्रयास करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक