गिरिडीह(GIRIDIH): गावां प्रखंड में इन दिनों अगर योजनाओं में गड़बड़ी की बात को लेकर जब चर्चा की जाती है तो लोगों के जेहन में खुद-ब-खुद मनरेगा का नाम आ जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मनरेगा योजनाओं में लगातार गड़बड़ियां सामने आती रहती है. किंतु इस पर रोक तो कम लगता है, उल्टा गड़बड़ियां और बढ़ जाती हैं. वर्तमान समय में प्रखंड में कुल 475 योजनाओं का मस्टर रोल जारी किया गया है जिसमे मजदूरों की कुल संख्या 5370 है.
बिना काम कराए निकल लिए गए 97000 रूपये
बता दें कि गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत में एक ऐसी योजना की जानकारी मिली है, जिसमे लगभग 97000 रूपये बिना कार्य कराए निकासी कर ली गई है और हैरत की बात तो यह है कि योजना जिसके नाम पर संचालित है उन्होंने पैसों की निकासी की ही नहीं है. जी हां, यह बात सुनने में अटपटा तो जरूर है, किंतु पंचायत के रोजगार सेवक, मुखिया आदि के मिलीभगत से सब संभव है. ऐसा हम नहीं कहते हैं बल्कि गांव के ग्रामीण कहते हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यह योजना माल्डा पंचायत के ग्राम में सिरी में संचालित है और योजना का नाम ग्राम सिरी में सीतो यादव के जमीन पर डोभा निर्माण है, जिसका योजना कोड 3419007008/IF/7080902185854 है.
कई किश्तों में की गई निकासी
बताते चलें कि कई किश्तों में इस योजना में पैसों की निकासी कर ली गई है. अब अगर बात करें प्रखंड के मालडा पंचायत की तो, इस पंचायत में 17 योजनाओं में मस्टर रोल जारी किया गया है जिसमे मजदूरों की कुल संख्या मात्र 34 है. ऐसे में साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रखंड के जब सिर्फ एक पंचायत जिसमे इतने कम मजदूरों को काम मिला है, तो ऐसी गड़बड़ियां मिली है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रखंड में जहां इतने मजदूरों का डिमांड किया जा रहा है तो उसमे कितनी गड़बडियां मिलेंगी.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह