गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले की निमियाघाट पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित टेंगराखुर्द पंचायत के बालीडीह जंगल से अवैध रूप से डम्प किये गए लगभग 120 बोरा अवैध कोयले को जब्त किया है. अवैध कोयला कोयला डंप कर बिहार भेजने की तैयारी थी. बताया जाता है कि कोयला माफियाओं के द्वारा साइकिल वालो से कोयला खरीद कर जंगल में डंप किया जा रहा था और बाद में कोयले को ट्रक के माध्यम से बिहार भेजने की तैयारी थी. फिलहाल पुलिस कोयले को जब्त कर थाने ले आई है और कोयला माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस विषय पर पुलिस ने इसे जांच का विषय बताते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
साइकिल से कोयला बेचने वालो से कोयला खरीदना होता है आसान
बताया जाता है कि कोयला माफियाओं के द्वारा बालीडीह के बीहड़ जंगल में अवैध रूप से कोयला प्रायः डंप किया जाता है तथा किसी तरह अवैध कोयले को ट्रक में लोड कर नेशनल हाइवे 19 में लाते हैं और बिहार के औरंगाबाद और डिहरी ऑन सोन स्थित कोयला मंडी भेजते हैं तथा मोटी कमाई करते हैं. बताते चले कि इन कोयला माफियाओं को साइकिल से कोयला बेचने वालो से कोयला खरीदना आसान होता है, जिसे खरीद कर जंगल में डंप कर कोयले को ट्रक के माध्यम से बिहार भेज देते हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह