गिरिडीह(GIRIDIH): विवाहिता के साथ प्रेम-प्रसंग को लेकर तीन दिन पहले बरवाचतार गांव में हुए फायरिंग मामले का खुलासा गिरिडीह के बिरनी पुलिस ने कर लिया है. लेकिन पूरे मामले के उद्भेदन में सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम की भूमिका महत्पूर्ण रही. एसडीपीओ आलम ने ही पूरी जानकारी जुटाया कि गोली फायरिंग का यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
लिहाजा, पहले दिन एसडीपीओ के निर्देश पर जिन दो अपराधियों को दबोचा गया उसमें बिरनी थाना क्षेत्र के तैतरिया सलैयडीह गांव निवासी सद्दाम अंसारी और इसी थाना क्षेत्र के बेलाटांड गांव निवासी उमेश पासवान है. एसडीपीओ के नेत्तृव में बिरनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो खोखा के साथ एक जिंदा कारतूस, सूतली रस्सी से लपेटा हुआ विष्फोटक पद्धार्थ बरामद किया गया. इसी सूतली रस्सी में सफेद रंग के दो आईईडी को जोड़कर अपराधियों ने इस्तेमाल करने के मकसद से साथ रखा था. वहीं घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाएं गए दो बाईक को भी जब्त किया गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर घटना के दिन रोजी प्रवीण के प्रेमी सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. और जब उसे सख्ती से पूछताछ शुरु किया गया, तो सद्दाम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों उमेश पासवान समेत एक अन्य के साथ मिलकर रोजी प्रवीण के पति रब्बानी अंसारी पर तीन दिन पहले शुक्रवार को उसके घर पर फायरिंग किया था. फिलहाल एक आरोपी अब भी फरार है. जिसे दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पूछताछ में सद्दाम ने कबूला कि रब्बानी अंसारी से शादी के बाद वो रोजी प्रवीण के संपर्क में आया, और दोनों में अफेयर शुरु हुआ. संभवत इसी अफेयर के कारण रोजी प्रवीण और रब्बानी अंसारी में तलाक होने के साथ सद्दाम और रब्बानी के बीच दुश्मनी भी पैदा हुआ.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार