गिरिडीह (GIRIDIH) : इनकम टैक्स के अन्वेषण ब्यूरो विंग की टीम गिरिडीह के नामचीन छड़ फैक्ट्री मोंगिया स्टील समूह, और लाल फेरो के डेढ़ दर्जन से अधिक ठिकानों में बुधवार की अहले सुबह छापा मारा. यह छापेमारी बुधवार की देर रात तक जारी है. हालांकि इनकम टैक्स के अधिकारी ने 12 घंटे से अधिक समय तक चल रही इस छापेमारी के बारे में कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.
छापेमारी में 100 से अधिक अधिकारी शामिल
बता दें की छापेमारी का नेत्तृव रांची आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक प्रदीप डुंगडुंग ने किया. वहीं निदेशक डुंगडुंग के नेत्तृव में ही धनबाद आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो के सहायक निदेशक इन्द्रजीत रविदास समेत आयकर निरीक्षक स्तर के सौ से अधिक पदाधिकारी इस पूरे कार्रवाई में शामिल रहे. जिसमें झारखंड और बिहार के पदाधिकारी भी शामिल थे. सारे अधिकारी बिहार और झारखंड सीरिज नंबर के इनोभा वाहन से पहुंचे.
मोंगिया ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर के यहां भी हो सकती है छापेमारी
जानकारी के अनुसार मोंगिया ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर के यहां भी छापेमारी हो सकती है. गिरिडीह के सलूजा स्टील समूह में भी कार्रवाई किए जाने की बात सामने आई है. लेकिन मोंगिया स्टील समूह के चैयरमेन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा और लाल फेरो के चैयरमेन चेतो साव, गांगो साव समेत लाल फेरो के इन दोनों भाईयों के साथ इनके बिजनेस पार्टनर के ठिकानों पर भी छापेमारी की किए जाने की बात कही जा रही है.
झाड़ियों से मोबाइल फोन बरामद
आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार की अहले सुबह एक साथ कई जगहों पर दबिश दी. सबसे पहले मोंगिया स्टील के चैयरमेन डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा के भंडारीडीह स्थित नवोदित समेत दो आवास के साथ औद्योगिक क्षेत्र के भोरणडीहा स्थित मोंगिया स्टील फैक्ट्री, संतपुरिया स्पंज आयरन में छापेमारी की कार्रवाई शुरु की. इस दौरान संतपुरिया के निदेशक और डॉक्टर गुणवंत सिंह सलूजा के भतीजे सन्नी द्वारा अपना दोनों मोबाइल घर के पीछे झाड़ियो में फेंक दिया. जिस पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की नजर पड़ी, तो किसी तरह दोनों मोबाइल को अधिकारियों ने तलाश कर जब्त कर लिया. वहीं औद्योगिक क्षेत्र विश्वासडीह स्थित लाल फेरो के संचालक भाई गांगो साव, चेतो साव के आवास के साथ लाल फेरो फैक्ट्री में भी छापेमारी शुरु किया.
अगले दो दिनों तक चल सकती है छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की यह छापेमारी अगले दो दिनों तक चलने की बात कही जा रही है. क्योंकि मोंगिया स्टील समूह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोंगिया स्कूल और मोंगिया समूह के चाटेर्ड एकांउटेड प्रवीण बरनवाल के शहर के बक्सीडीह रोड स्थित आवास में भी आयकर विभाग छापेमारी में लगे हुए है. छापेमारी में अब तक क्या मिला, इसका खुलासा करने से विभाग के अधिकारियों ने इंकार किया है. लेकिन आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरों के द्वारा मोंगिया स्टील और लाल फेरो में छापेमारी की यह कार्रवाई टैक्स चोरी के साथ करोड़ो में हुए जमीन के अवैध खरीद-ब्रिकी से भी जुड़े होने को लेकर बताया जा रहा है. लिहाजा, 60 गाड़ियों में आएं डेढ़ सौ से अधिकारियों की टीम एक-एक दस्तावेज के साथ दोनों के दर्जन भर ठिकानों के कंप्यूटर, लैपटॉप खंगालने में जुटी हुई है. संभवत, गुरुवार तक आयकर विभाग के अधिकारी काफी कुछ खुलासा कर सकते हैं.
रिपोर्टः दिनेश कुमार , गिरिडीह