गिरिडीह(GIRIDIH): बगोदर थाना क्षेत्र के अटका मुंडरो रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बगोदर सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में एक और युवक की मौत हो गई. तीसरे घायल का इलाज हजारीबाग में जारी है.
पूर्व विधायक विनोद सिंह ने युवाओं से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम बगोदर पोस्टमार्टम हाउस में किया जा रहा है. हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक विनोद सिंह, भाजपा नेता राजू सिंह समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.पूर्व विधायक विनोद सिंह ने इस घटना पर शोक जताते हुए युवाओं से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार