गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पारा शिक्षक से लेवी मांगने वाले सिद्धू कोड़ा दस्ते के दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों नक्सलियों ने पारा शिक्षक को धमकाकर पैसे की मांग की थी. इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों कि पहचान बुधन मुर्मू और अनवर अंसारी के रूप में कि गई हैं. गिरिडीह पुलिस के ASP सुरजीत कुमार और SDPO राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम ने इन नक्सलियों को जमुई जिले के विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार किया.
एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह दोनों नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते से जुड़े हुए थे, जो गिरिडीह और जमुई इलाके में सक्रिय है. इन दोनों नक्सलियों के खिलाफ जमुई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई नक्सली मामले दर्ज हैं, और अनवर अंसारी 2017 में जेल भी जा चुका है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने हाल ही में गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक सफदर अली अहमद को पत्र भेजकर लेवी की मांग की थी. जब शिक्षक ने इसका विरोध किया, तो नक्सलियों ने उन्हें कॉल कर धमकी दी कि अगर लेवी नहीं दी गई तो परिणाम गंभीर होंगे.
शिक्षक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी के दौरान इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया, जिसे पारा शिक्षक को धमकाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती को दर्शाती है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार