गिरिडीह(GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस ने एक घर से मां और उसके छह महीने के बच्ची का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया. लकरगड़ा टोला में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने पुलिस को घर की बहू और उसकी बच्ची की मौत की सूचना दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची निमियाघाट पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के लकरगड़ा टोला की है.
संदेह पर परिजनों ने तोड़ा दरवाजा, फंदे से झूलता मिला शव
मृतका का नाम अंजनी देवी, पति प्रकाश महतो और 6 माह की मृत बच्ची का नाम नैना कुमारी बताया जा रहा है. घटना के बारे में मृतिका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति हमारे चारों बहू सुबह-सबह खाना बनाया करती थी. लेकिन रविवार सुबह छोटी बहू अंजनी देवी काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो घर वालों को कुछ संदेह हुआ. जिसके बाद परिजनों ने सब्बल के सहारे मृतका के कमरे का दरवाजे तोड़ा और जैसे ही अंदर घुसे तो मृतका को फांसी से झूलता हुआ पाया, साथ ही छोटी बच्ची नैना कुमारी को भी मृत अवस्था में खाट पर पड़ा हुआ पाया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
मुंबई में रहता था पति
बता दें कि मृतका के ससुर पंचानन महतो के चारों पुत्र मुंबई में रहकर आजीविका के लिए काम करते हैं. मृतिका के पति प्रकाश महतो भी मुंबई में ही रहते हैं. घर वालों के अनुसार प्रकाश महतो 6 महीना पहले घर से मुंबई रोजगार के लिए गया था. फिलहाल घटना की सूचना मृतिका के पति प्रकाश महतो सहित मृतिका के ससुराल वालों को भी दे दी गई है.
पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आएगी
इधर, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार के अनुसार घटना संदेहास्पद लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों के मौत का सही कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस पंचनामा बनाकर सबको अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेजने की तैयारी में लगी हुई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह