गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के धनवार थाना इलाके के गिरिडीह कोडरमा मेन रोड में सोमवार देर रात सड़क हादसा हुआ. जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार कोडरमा मेन रोड में गिट्टी लोड एक ट्रैक्टर पहले से खड़ा था. इसी दौरान इस खड़े ट्रैक्टर में गिरिडीह की और से जा रहे एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त रहा की उसकी आवाज से आसपास के घरों के लोगों की नींद टूट गया. इस दौरान घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़े. और धनवार थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया और घायलों को बचाने में जुटने के साथ उन्हें इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजा.
शराब के नशे में था वाहन चालक
घटना में धनवार के गोडोडीह निवासी और भलूटांड के मुखिया शंकर पासवान के साथ बिनोद यादव, अशोक साहू, खोशी महतो और उनके बेटे बिनोद यादव जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार घायल अशोक साहू की हालात अब भी गंभीर बना हुआ है. लिहाजा, उसे बेहतर इलाज के रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन घटना में चार पहिया वाहन पूरी तरह से कबाड़ा हो गया. वैसे घटना के बाद जब पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी का जांच किया तो गाड़ी के भीतर नॉनवेज खाने के आइटम के साथ शराब और फल मौजूद होने की बात सामने आई है. वैसे पुलिस की माने तो सभी घायल पहले से ही शराब के नशे में थे. जिसके कारण यह घटना हुआ.
रिपोर्ट: दिनेश , गिरिडीह
