गिरिडीह(GIRIDIH ): गिरिडीह में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल शुरू हो गया. आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त युवक को आरोपियों ने इस प्रकार घायल किया है कि उसके पेट के अतड़ी बाहर निकल गई. इस घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. वहीं जैसे ही पुलिस पहुंची घटना को अंजाम दे रहे सभी भागने में सफल रहे. हालांकि इस घटना को अंजाम दे रहे सारा करतूत बगल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस अब उन सभी की खोज में जुटी है.
जमीनी विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
घायल की पहचान गिरीडीह के सिहोडीह निवासी छोटी यादव के रूप में हुई है. जिसका नवजीवन नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वही नगर थाना की पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की खोजबीन में जुट गई है. अब देखना होगा कि उन हमलावरों ने किस कारण छोटी यादव पर हमला किया. वहीं कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि छोटे यादव और हमलावरों के बीच जमीन विवाद का मामला लंबे समय से चल रहा था. जिसके कारण इन पांचो लोगों ने इस पर आज चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह