गिरिडीह(GIRIDIH) : गिरीडीह में बारातियों से भरी गाड़ी जयनगर नदी में पलट गई. इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए. नदी में गाड़ी के गिरते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. घटना गिरिडीह के मधुबन थाना इलाके के पास की है.
घायलों का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है विंगर गाड़ी में महिलाओं के साथ जयनगर गांव के कई पुरुष भी शामिल थे. जो बाराती के रूप जा रहे थे. सोमवार की देर रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुबन के साथ पीरटांड़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव में जुट गई. जबकि सदर विधायक सोनू ने भी जानकारी मिलने के साथ जेएमएम नेता अभय सिंह को पीरटांड़ भेजा. फिलहाल आधा दर्जन ग्रामीणों का इलाज सदर अस्पताल के चल रहा है. तो आधा दर्जन ग्रामीणों का इलाज पीरटांड़ स्वास्थ केंद्र में इलाज किया जा रहा है. वैसे जेएमएम नेता अभय सिंह के अनुसार सभी घायलों की हालात बेहतर है. जानकारी के सोमवार की देर रात इसी जयनगर गांव से बारातियों से भरा विंगर गाड़ी जयनगर के पड़ोसी गांव पर्वतपुर जा रहा था. गाड़ी जयनगर गांव से निकल कर पर्वतपुर की ओर निकला इसी दौरान विंगर गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ग्रामीणों से भरा गाड़ी नदी में गिर पड़ा.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार