गिरिडीह(GIRIDIH):सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन आज 19 जुलाई को गिरीडीह के डुमरी पहुंचे. जहां उन्होने आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ ही विभिन्न जन जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन का पारम्परिक रूप से भव्य स्वागत किया गया. डुमरी पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. और उन्होंने कुल 159 योजनाओं का शिलान्यास किया. और कई योजनाओं का उद्घाटन किया.
एक दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने गिरिडीह पहुंचे सीएम
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सुबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में विकास ने रफ्तार पकड़ लिया है. इसके लिए हम सभी मंत्री के साथ-साथ पदाधिकारी भी खूब मेहनत कर रहे हैं. और राज्यवासियों के कल्याण के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को लागू किया जा रहा है. ताकि झारखंड राज्य विकसित प्रदेश बने. आज हमारे बीच जगरनाथ बाबू नहीं है. लेकिन इस क्षेत्र को संवारने हमें मिला है. इसलिए आने वाले उपचुनाव में उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी जी को भारी मतों से विजय बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करें.
159 योजनाओं का शिलान्यास किया
वहीं सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को खोखला बना बना दिया था. जिसकी वजह से हमारी सरकार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लेकिन हमारी सरकार बिना डरे आगे बढ़ रही है. राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार झारखंड के गरीब और दबे कुचले लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही है.
सीएम ने कहा सरकार पर रखें भरोसा आपका होगा विकास
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन योजना लागू कर बुजुर्गों विधवाओं और असहाय लोगों की सहायता कर रही है. जिसकी वजह से सबके मुख पर मुस्कान है. आगे सीएम ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार ने कुल 15000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को इन बीते वर्षों में कंप्लीट किया है. जिसकी वजह से गांव का जुड़ाव शहर तक आसानी से हुआ है. आगे आने वाले समय में राज्य सरकार कुछ ऐसी योजनाओं को लाने जा रही है. जिससे राज्यवासियों का अधिक से अधिक कल्याण होगा.
मंत्री बेबी देवी ने मांगा लोगों का साथ
वहीं सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि डुमरी में आज एक ऐसी सभा आयोजित हुई है. जहां जगन्नाथ दा उपस्थित नहीं है. लेकिन उनका जो सपना इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए था, वो कामयाब होकर ही रहेगा. वहीं मंत्री बेबी देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपका साथ चाहिए, जिस तरह आप हमारे पति का साथ हमेशा देते थे, उसी प्रकार मुझे भी आपका साथ चाहिए, ताकि हम उनके सपनों को साकार कर सकें. दुख-सुख में हमेशा आपके साथ रहेंगे. बस आपका आशीर्वाद चाहिए.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार