धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में फिर बोतल से बाहर आ गया है यूजर चार्ज का जिन्न. देखना है कि यह जिन्न अब क्या क्या गुल खिलाता है और इसके परिणाम क्या होते हैं. पुराना बाजार के दुकानदारों से यूजर चार्ज नहीं मिलने के बाद नगर निगम ने पुराना बाजार में सफाई का काम बंद कर दिया है. सफाई का काम नगर आयुक्त के आदेश पर बंद किया गया है. इधर, सफाई काम नहीं होने के कारण चारों तरफ सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया है. गंदगी के कारण पुराना बाजार क्षेत्र और आसपास के इलाकों में मच्छर का प्रकोप तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है.
खरीदारी के लिए बाज़ार में होती है काफी भीड़
बता दें कि यह बाजार जिले का सबसे पुराना और सबसे अधिक घनत्व वाला बाजार है. छोटी बड़ी 2000 की लगभग दुकानें हैं. आलू, प्याज, सब्जियां, मछली के थोक कारोबार होता है. रोज हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं लेकिन हर तरफ गंदगी और सड़ांध का माहौल व्याप्त हो गया है. ऐसे में बीमारी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. होली का समय है, लोग खरीदारी करने अधिक संख्या में जा रहे हैं. ऐसे में यूजर चार्ज के लिए सफाई व्यवस्था बंद करना कितना सही और कितना गलत है, इसका निर्णय तो अधिकारी ही कर सकते हैं, लेकिन इस नए विवाद से दुकानदारों को तो परेशानी होगी ही, निगम भी अपने जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकता है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे बताया तुगलकी फरमान
इधर ,पूराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इसे नगर निगम का तुगलकी फरमान बताया है. कहा गया है कि जल्द ही फरमान को वापस नहीं लिया गया और सफाई नहीं शुरू हुई तो पुराना बाजार चेंबर आंदोलन करेगा. आखिर क्या वजह है कि धनबाद में बार-बार यूजर चार्ज के लिए विवाद खड़ा होता रहता है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद