रांची(RANCHI): झारखंड में अब जेनरल केटेगरी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप मिलेगा. इसके लिए राज्य के 1,47,928 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसका लाभ पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. मार्च महीने में इस छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने निर्देश जारी कर दिया है. ये स्कॉलरशिप सिर्फ झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी. इसके साथ ही इस छात्रवृत्ति के लिए वही छात्र-छात्राएं योग्य होंगे, जिन्हें पहले से किसी भी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
इतनी मिलेगी राशि
योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों को 500 रुपये, पांचवीं और 6वीं में पढ़ने वालों को 1 हजार, कक्षा 7-10 तक के छात्र-छात्राओं को 1500 और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को 2300 रुपए मिलेंगे.
जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित जिलावार लक्ष्य के अनुसार छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राशि की गणना करें और आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 10 मार्च तक अपलोड करेंगे. एक से बार में ही आंकड़ों को अपलोड करें, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके.