धनबाद (DHANBAD): IIT(ISM) धनबाद के 100वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मंगलवार को सरायढेला स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘पहला कदम’ स्कूल पहुँचे. यहाँ उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की, स्कूल का पूरा भ्रमण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग की घोषणा की.
3 वर्षों में 3 करोड़ की सहायता
स्कूल में बच्चों से बातचीत और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद गौतम अडानी ने नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट को 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. यह राशि अगले 3 वर्षों तक हर वर्ष 1 करोड़ रुपये के रूप में प्रदान की जाएगी. यह फंड दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, थेरेपी, व्यावसायिक प्रशिक्षण और नए अवसरों के विकास में खर्च किया जाएगा.
अपने दौरे के दौरान गौतम अडानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए तैयार किए गए “नई उड़ान कैफ़े” का भी उद्घाटन किया. यह कैफ़े बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगा.
• कैफ़े संचालन
• सर्विंग एवं ग्राहक सेवा
• रसोई व खाद्य प्रबंधन
• स्वच्छता एवं हाइजीन
• प्रैक्टिकल वर्क एक्सपीरियंस
इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. बच्चों से आत्मीय बातचीत के दौरान गौतम अडानी ने कहा, “समाज के हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए. ‘नई उड़ान कैफ़े’ जैसे प्रयास बच्चों को कौशल, आत्मसम्मान और सामाजिक पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे.”
अडानी ने विशेषज्ञों से भी संवाद कर बच्चों की जरूरतों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली. उनकी इस घोषणा से ट्रस्ट और स्कूल प्रशासन में उत्साह देखा गया, वहीं बच्चों में भी खास खुशी का माहौल रहा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
