बोकारो(BOKARO): नगर निगम चुनाव की घोषणा अभी बाकी है. लेकिन तमाम प्रत्याशी अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गए है. सभी की ओर से जनता के बीच जाकर वादा किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची की जानी मानी पत्रकार गौरी रानी भी चास नगर निगम क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी के रूप में मैदान में है. गौरी रानी ने आज अपने आवास में प्रेस वार्ता कर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.
भाई भोलू पासवान के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगी गौरी रानी
गौरी रानी ने कहा कि उनके लिए चास नया नहीं है. भले वह राजनीति में नई है. लेकिन वह अपने भाई भोलू पासवान के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि अब तक वह जनहित के मुद्दों को बतौर पत्रकार उठाती रहीं है, लेकिन अब चुनाव मैदान में है तो उन सब काम को पूरा करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह चास में शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बिजली और पानी की समस्याओं को दूर करेंगी.
बता दें कि गौरी रानी के भाई भोलू पासवान चास के प्रथम मेयर रह चुके हैं. गौरी रानी के परिवार का राजनीती से पुराना लगाव है. यही कारण है कि जनता के कार्यो को पूरा करने की गौरी में लग्न है.