दुमका(DUMKA): दुमका के प्लस 2 नेशनल स्कूल परिसर स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब छात्र खाना बनाने के लिए एक छोटा गैस सिलेंडर जलाया. अचानक कमरे में रखें दूसरा छोटा गैस सिलेंडर में भी आग लग गई. यह देख छात्र घबरा गए. हल्ला मचाने पर आसपास के कमरे से छात्र उस कमर में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कमरे में लगा बेड, किताब, कॉपी और पर्स जिसमें 4000 रुपए नगद थे ज़ल गया.
सूचना मिलने पर छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम छात्रावास पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि छात्रावास के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी न केवल इस छात्रावास में बल्कि अन्य छात्रावासों में भी इस तरह की घटना घट चुकी है. छात्र दहशत के साए में छात्रावास में रहते हैं. कई बार जिला प्रशासन और कल्याण विभाग को छात्रावास में रसोई घर और रसोइया की व्यवस्था की मांग की गई है, लेकिन अभी तक उसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिस वजह से मजबूरी में एक ही कमरे में छात्र रहते भी हैं और छोटा गैस सिलेंडर पर खाना भी पकाते हैं.
छात्रावास की कुव्यवस्था पर डॉ आशा लकड़ा ने सरकार और जिला प्रशासन पर उठाया था सवाल
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने दुमका दौरा के क्रम में कल्याण विभाग द्वारा संचालित कई छात्रावास का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में छात्रावास की कुव्यवस्था देख सरकार और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया था.
रिपोर्ट: पंचम झा