दुमका(DUMKA):वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है. झारखंड के परिदॄश्य में देखें तो लोक सभा के कुछ महीने बाद ही विधान सभा का चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मासव्यापी महाजनसंपर्क अभियान के बहाने जनता का मूड भांपने में लग गयी है.
जोर-शोर से बीजेपी कर रही है 2024 की तैयारी
पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ राज्य सरकार की नाकामी को जनता के सामने रख रहे है. इसी कड़ी में जगह-जगह जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दुमका पहुंची.
दुमका में गरजी वसुंधरा
उन्होंने जामा प्रखंड के कैरावनी में एक जनसभा को संबोधित किया. कैरावनी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक तरफ जहां केंद्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यों का ब्यौरा दियी. वहीं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है.
9 साल की उपलब्धियों को गिनाया
सरकार ने हर तबके के लोगों के लिए काम किया है. आज देश ही नहीं विदेशी सरजमीं पर भी नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है. वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है. झूठा वादा कर जेएमएम और कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आते ही अपना वादा भूल गई और लोगों को ठगने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. वहीं उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर परिवारवाद का आरोप लगाकर निशाना साधा.
2024 में बीजेपी को वोट देने की अपील की
वसुंधरा ने कहा कि एक ही परिवार के कोई सदस्य मुख्यमंत्री है, तो कोई विधायक, आखिर दुमका में सोरेन परिवार छोड़कर जेएमएम की टिकट से कोई चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता. या यूं कहें कि किसी दूसरे को मौका क्यों नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से दुमका और संथाल परगना की राजनीति शिबू सोरेन के इर्द-गिर्द घूम रही है. इतने लंबे अंतराल में तो यह क्षेत्र स्वर्ग बन जानी चाहिए. लेकिन आज भी यहां के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. बसुंधरा ने जनसमूह को आगामी लोक सभा चुनाव में बीजेपी को अपार वोट से विजयी बनाने की अपील की.
रिपोर्ट-पंचम झा