गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के लातदाग मे मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साए रैयतों ने एनएच 75 निर्माण कार्य को लातदाग में रोक दिया है. जिसके बाद प्रशासन रेस हो गया है.रैयतों ने पहले ही डीसी से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है. औपको बताये कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत खजूरी से विंढमगंज तक एनएच 75 फोर लेन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुए करीब एक वर्ष होने के बाद भी कई गांव में जमीन अधिग्रहण का मामला क्लीयर नहीं किया है, जिससे रैयतों में आक्रोश व्याप्त है.लातदाग गांव में मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साए रैयतों ने अपने जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है.
पढ़ें सड़क निर्माण कंपनी ने मामले पर क्या कहा
निर्माण कार्य करा रहे एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बताया गया कि लातदाग में पिच का कार्य होना है, जहां रैयत चंदन मेहता और नरेश आदि ने रास्ते में लकड़ी डाल कर कार्य को रोक दिया है.इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई, मौके पर थाना पुलिस रैयतों को समझने का प्रयास किया लेकिन वे लोग अपनी मुआवजा की मांग पर अड़े हुए है, और कार्य नहीं होने दिया.कम्पनी ने कहा कि रैयतों की आपसी सहमती न होना और प्रशासन द्वारा समय से निपटारा नहीं करने से कार्य की गति में बाधक बन रहा है.
कई महिनों से रैयत डीसी से आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगा रहे है
रैयतो ने कहा की डीसी को लिखित आवेदन देकर मुआवजा भुगतान का गुहार लगाया था. आश्वासन के बाद मिट्टी का कार्य हो गया लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला. इस मामले पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने मौखिक रूप से बताया कि जिनका मुआवजा बाकि है उनको देने की प्रक्रिया जारी है और दो से तीन लोगो पर उनके अपने ही लोगो ने ऑब्जेक्शन डाला है इसलिए काम बाधित है.