गढ़वा (GARHWA) : हाल के दिनों में अपराध जगत में अपने को स्थापित करने का प्रयास करने वाले कुख्यात अपराधी सोहेल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और आधे दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किया है. जानकारी के अनुसार वह अलग-अलग नंबर से व्यवसायी, बस एजेंट और ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करता था.
टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सोहेल खान उर्फ सोनू खान मुल रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में रहकर झारखंड के गढ़वा और पलामू के व्यापारी और ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करता था. उसके खौफ की वजह से कई व्यापारी डरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार उसके आपराधिक कांड पर नजर रख रही थी. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सेल के माध्यम से कुछ नंबरों को ट्रैक किया गया. और फिर नगर उंटारी पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके साथ उसका एक सहयोगी आशिक अंसारी भी पकड़ा गया है.
जिले के एसपी ने दी जानिए
कुख्यात अपराधी सोहेल खान हाल के दिनों में एक संगठित गिरोह बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा था. उसने दर्जनों लोगों से रंगदारी के तौर पर 20- 25 लाख रुपए की वसूली की थी. कई जगह से लिखित शिकायत भी मिली और कई जगह से गुप्त सूचना के आधार पर सोहेल खान लगातार गढ़वा के व्यवसाइयों से और बस एजेंट से रंगदारी मांग रहा है.जिसके बाद पुलिस ने सोहेल खान को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया. और फिर उसकी गिरफ़्तारी की गई