गढ़वा (GARHWA): झारखंड में आज लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है. इसी कड़ी में राज्य में पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. साथ ही किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तादी से कम कर रही है. इसी कड़ी में गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक साथ चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे चारों नक्सली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगल मे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ वर्दीधारी नक्सली आराम कर रहे थे. तभी पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक पाण्डेय को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद चार थानो की पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर कर नक्सलियो को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया. जिसके बाद चारो नक्सली के सरेंडर करते ही पुलिस ने चारो नक्सली के हाथ बांध दिए और किसी अज्ञात स्थल पर ले जाकर पूछताछ कर रहे है
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने धर दबोचा
जानकारी के अनुसार रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव के ठोंगापानी से चार वर्दीधारी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. सूचना के आधार पर रमकंडा, रंका पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया गया की रात रमकंडा के हरहे क्षेत्र में नक्सलियों की वर्दी में चार नक्सली पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली हरहे के ठोंगापानी जंगल में आराम कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर रंका रमकंडा की पुलिस ने उन्हें घेरकर दबोच लिया.
नक्सलियों से पुलिस कर रही पूछताछ
हालांकि इस दौरान फायरिंग नही हुई. वहीं नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस ने उनके हाथ बांधकर उनसे पूछताछ की. वहीं गिरफ्तार कर लिया, बताया जाता है कि उक्त नक्सली मझिआंव क्षेत्र के बताये जाते हैं.