गढ़वा(GADHWA):इस साल 17 अप्रैल के दिन रामनवमी का त्यौहार मनाया जायेगा. जिलको लेकर सभी तरफ इसकी धूम और तैयारी देखी जा रही है, इस दिन विभिन्न अखाड़ों की ओर से रामनवमी का जूलूस निकाला जाता है, वहीं इस दिन प्रशासन की अहम भूमिका होती है, कि इसको शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाये, वहीं इसको लेकर गढ़वा जिले मे रामनवमी पूजा से पूर्व जिले की पुलिस किसी भी इस्थिति से निपटने के लिए आज मॉकड्रिल किया गया.
इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए ताकि जवानो बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके
वहीं इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए ताकि जवानो बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके. पुलिस केंद्र गढ़वा में रामनवमी पर्व के मद्देनजर यह राइट कंट्रोल मॉक ड्रिल करवाया गया जिसमें जवानों को असामाजिक तत्वो से निपटने के लिए इसका रिहर्सल करवाया गया.साथ ही एसएलआर सेल आंसू गैस सेल चिली बम ड्राइ मार्कर सेल का फायर करवा कर सभी जवानों को प्रशिक्षित किया गया.
एसपी ने कहा की रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है
एसपी ने कहा की रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जवानों को मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है.जिसमे लोगो को आंसू गैस के साथ डंटा पार्टी को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.