गढ़वा(GADHWA):गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के बारात में जमकर मारपीट हुई. जहां बारात के अर्केस्ट्रा की डांसरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद दो पक्षो के बीच जमकर हंगामा हुआ.वहीं दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर लात घूसे बरसाये गये.जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये.वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
मामले को लेकर थाना में आवेदन दर्ज किया गया है
वहीं मारपीट की घटना के दुल्हे ने एक सामाजिक पहल की और शादी को तोड़ने की जगह मामले के शांत होने के बाद दूल्हे ने अगले दिन दोपहर मे शादी की.जहां मौके पर पुलिस मौजूद रही.पलामू जिले के नवा बाजार थाना क्षेत्र के रवदा गांव के दही टोला निवासी रविंद्र भुईया संतोष कुमार व विमलेश कुमार की ओर से गढ़वा थाने में आवेदन दिया गया है.
पढ़ें क्यों शुरु हुआ विवाद
आवेदन में कहा गया है कि 29 अप्रैल के रात्रि 9 बजे रवदा गांव से बारात बेलचांपा गांव स्थित नावाडीह गांव में आया हुआ था. इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच गाने की व्यवस्था बारातियों के द्वारा किया गया था, इसी दौरान रात्री के करीब 11 बजे नाच गाने का कार्यक्रम की शुरूआत किया गया. इसी क्रम में नावाडीह गांव निवासी आनंद सिंह अपने 10 से 15 सहयोगियों के साथ आकर नाच गान कर रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया.इसका विरोध बरातियों के द्वारा किया गया तो वहां उपस्थित अनंद सिंह और उनके सहयोगियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए बरातियों पर जानलेवा हमला कर दिया.