धनबाद(DHANBAD): धनबाद की झरिया विधानसभा सीट पर चुनाव में नाक की लड़ाई चल रही है. नतीजा है कि किसी भी बात पर बड़ा हंगामा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को हुआ. सूचना के मुताबिक कचरा उठाने वाली गाड़ी पर कांग्रेस का पोस्टर चिपकाने के मामले में एक दिन पहले विवाद हुआ था. वह विवाद शुक्रवार को बड़ा आकार ले लिया. आकार इसलिए भी ले लिया कि हंगामा कर रहे चालकों के बीच भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह पहुंच गई. कचरा उठाव करने वाली कंपनी के चालक और सह चालक कचरा गाड़ी लेकर जोड़ा पोखर थाना पहुंच गए. गाड़ी वहां खड़ी कर विरोध करने लगे. उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
चालक और सह चालकों का कहना था कि राजनीतिक दल कांग्रेस का स्टीकर लगाने का जब वह लोग विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई. जिसकी पिटाई की गई है, उसके कान से खून निकल रहा है. इसकी सूचना जोड़ा पोखर पुलिस को दी गई. इसके बाद तो पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई. आरोप है कि मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने के वजाय पुलिस विरोध कर रहे चालक और सह चालकों को धमकाना शुरू कर दिया. चालकों का कहना था कि वह अपने वाहन पर किसी भी राजनीतिक दल का स्टीकर कैसे लगा सकते हैं? और जब नहीं लगाया, तो उनके साथ मारपीट की गई. अभी भी स्टीकर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है. चालक -सह चालकों के विरोध की सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी भी उनके बीच पहुंच गई.
कहा कि इस मामले को लेकर वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी. यह दलित और पिछड़ों का अपमान है. जो भी हो, लेकिन झरिया में अभी चुनाव प्रचार पाइवान पर है. देवरानी और जेठानी के बीच चुनाव में आमने-सामने का टक्कर है. कांग्रेस की ओर से पूर्णिमा नीरज सिंह जी जान से चुनाव प्रचार में लगी है, तो रागिनी सिंह भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. रागिनी सिंह के प्रचार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जियलगोड़ा स्टेडियम से झरिया को संबोधित किया था तो उसी दिन कांग्रेस की ओर से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी झरिया की जनता को संबोधित किया था. झरिया में फिलहाल चुनाव प्रचार परवान पर है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो