धनबाद(DHANBAD): हमला, हमला और हमला. धनबाद के वासेपुर में गैंगवार की यही कहानी है. आजीवन कारावास की सजा काट रहा फहीम खान इसी गैंगवार में अपने पिता सफी खान को खोया. बरवाअड्डा के पेट्रोल पंप पर सफी खान पर हमला हुआ और उनकी जान चली गई. डायमंड क्रॉसिंग का वह सीन आज भी धनबाद के लोगों को याद होगा. जब फहीम खान की मां नजमा खातून, मौसी शहनाज खातून पर हमला हुआ था. घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया था. भाई समीम खान की भी इसी गैंगवार में जान गई. फिर भी यह गैंगवार खत्म नहीं हुआ. नया गैंगवार मामा फहीम खान और भांजे प्रिंस, गोपी, गॉडविन व बंटी के बीच शुरू हुआ है. इस बार आरोप के मुताबिक प्रिंस खान ने फहीम खान के बड़े बेटे पर हमला करवा दिया है. इस घटना से वासेपुर में गैंगवार का नया अध्याय जुड़ गया है. मामा और भांजों के बीच अब आर पार की लड़ाई शुरू हो गई है. यह बात भी सच है कि हाल के दिनों में हुए हमला कांड के बाद दोनों गुटों के कई लोगों की जानें गई हैं और अब समर्थकों का भी हौसला कमजोर हो रहा है. मामा और भांजों की लड़ाई में लोगों को नुकसान हो रहा है.
फहीम के बेटे इकबाल को गोली लगने के साथ मामा और भांजे की लड़ाई में आया नया मोड़
वैसे वासेपुर को जानने वाले बताते हैं कि यहां की हर गलियां किसी न किसी हमला कांड की गवाह रही है. वासेपुर में हमला बोलने का लंबा इतिहास रहा है. वैसे तो मामा और भांजों में छह सात साल से द्वंद चल रहा है. फहीम खान के साले टुन्ना खान की हत्या के बाद से दोनों पक्षों में लड़ाई चल रही है. लेकिन फहीम के बेटे इकबाल को गोली लगने के साथ मामा और भांजे की लड़ाई में नया मोड़ आ गया है. लोग कह रहे हैं कि 3 मई को जो हमला कांड हुआ, उसका बदला फहीम गुट जरूर लेगा
आजम खान और शहीद रजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
इधर ,पुलिस ने हमला कांड के आरोप में पकड़े गए आजम खान और शहीद रजा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को दिए बयान में दोनों ने खुलासा किया है कि वह लोग 25 अप्रैल से ही इकबाल की रेकी कर रहे थे. पुलिस को यह भी बताया है कि दोनों प्रिंस खान के लिए पिछले 4 वर्षों से काम कर रहे हैं .दोनों नन्हे हत्याकांड में भी जेल गए थे. पुलिस को बताया है कि नन्हे हमला कांड में बंटी, गॉडविन के जेल में रहने व प्रिंस के फरार रहने से वासेपुर में दबदबा कमजोर हो रहा था. इकबाल अकेले जमीन खरीद बिक्री में कमीशन उठा रहा था. वर्चस्व कायम करने के लिए 3 मई को हमला कांड कराया गया है.
इकबाल का आज पुलिस लेगी बयान
इधर, दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती इकबाल का रविवार को पुलिस बयान ले सकती है. उसकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इकबाल के बयान के बाद हमला कांड में शामिल लोगों के नाम पर से पर्दा उठ सकता है. वैसे लोग यह भी बताते हैं कि 3 मई की रात हमला कांड के बाद हाथापाई भी हुई है और बाइक पर पहुंचे हमलावर बहुत जल्दी बाजी में थे और फायरिंग कर निकल गए.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो