धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली की परेशानियां और अधिक बढ़ सकती है. अभी तक पुलिस और धनबाद के लोगों को डराने वाला प्रिंस खान खुद उलझन में घिर सकता है. विदेश में अधिक दिनों तक रहना उसके लिए मुश्किल हो सकता है. धनबाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट रद्द कराने के बाद इसकी रिपोर्ट सीआईडी मुख्यालय को भेज दी थी. सीआईडी मुख्यालय ने धनबाद पुलिस के अनुशंसा पर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कराने से संबंधित रिपोर्ट सीबीआई के जरिए इंटरपोल को भेज दी है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब प्रिंस खान पर एयरपोर्ट या संबंधित देश की पुलिस के सहयोग से इंटरपोल कार्रवाई कर सकती है. इंटरपोल को प्रिंस द्वारा पासपोर्ट तैयार किए जाने के दौरान आवेदन में दिए गए दो मोबाइल नंबर और उसके ईमेल आईडी के बारे में भी जानकारी दी गई है. प्रिंस खान दूसरे नाम से ईमेल आईडी तैयार कर उसका प्रयोग फिलहाल कर रहा है.
प्रिंस खान विदेश से कर रहा गैंग ऑपरेट
बता दें कि पुलिस ने जब प्रिंस खान के पासपोर्ट के लिए सत्यापन किया था, तब पुलिस ने उसमें लिख दिया था कि उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. इस रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय ने प्रिंस खान का पासपोर्ट निर्गत कर दिया था. पासपोर्ट मिलने के बाद वह विदेश भाग गया और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा है. प्रिंस खान का पासपोर्ट वेरिफिकेशन में गड़बड़ी करने वाले पुलिस अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की गई है. 29 मार्च को इसका खुलासा हुआ था. इस मामले में पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाले कालिका राम को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि उस दौरान बैंकमोड के थाना प्रभारी रणधीर कुमार को शो कॉज किया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस की शिथिलता का फायदा उठाते हुए ही प्रिंस खान धनबाद से विदेश भाग गया. अगर सही ढंग से पासपोर्ट वेरीफिकेशन हुई होती तो विदेश नहीं जा पाता.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
