रांची(RANCHI): गैंगस्टर अमन साहू को गिरीडीह जेल से अब चाईबासा शिफ्ट किया गया है. अमन साहू को एक माह पूर्व ही पलामू सेंट्रल जेल से गिरीडीह भेजा गया था.लेकिन गिरीडीह जेल में रहते जेलर को धमकी देने के बाद सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसफर किया गया है. रविवार को कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच अमन साहू को पुलिस लेकर चाईबासा जेल पहुंची है. अब इसका नया ठिकाना चाईबासा बन गया है.
जेल अधीक्षक को दी थी धमकी
बता दे कि 20 जून को अमन साहू को पलामू सेंट्रल जेल से गिरीडीह शिफ्ट किया गया था.जेल में शिफ्ट होने के बाद से ही अमन के गुर्गे उसे कई सुविधा देने का दबाव जेल अधीक्षक हिमाणी को देने लगे. कई बार फोन कर धमकी भी दी गई. जिसकी शिकायत भी आला अधिकारियों के पास की गई थी. अमन के गैंग की धमकी मिलने के बाद जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. साथ ही ज्यादा समय अमन को सेल में ही बंद रखा जाता था. साथ ही इसकी निगरानी CCTV कैमरे के जरिए 24 घंटे की जा रही थी.
प्रिया पर होने वाला था हमला
जेल में सुविधा ना मिलने गुस्से में अमन के गुर्गों ने जेल अधीक्षक हिमाणी प्रिया पर हमले की भी योजना बनाई थी. जेल अधीक्षक पर एक बड़ा हमला होने वाला था. जिसके लिए हथियार लॉरेंस विश्नोई ने मुहैया कराया था.प्रिया पर हमले करने की पूरी योजना बना ली गई थी. लेकिन इसी बीच ATS ने इसके गुर्गों को दबोच लिया. पूछताछ में पूरी जानकारी ATS को दी थी. इन सब के बीच अब अमन साहू को चाईबासा शिफ्ट किया गया है.