धनबाद(DHANBAD) : "गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा" से निकलकर पूरे देश में फैले साइबर अपराधियों ने अब तो हद कर दी है. लोगों को इस कदर धमका और डरा दे रहे कि सीधे-साधे लोग अपनी फिक्स डिपॉजिट तोड़कर भी उनको भुगतान करने को बाध्य हो रहे है. मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने धनबाद के पुटकी के रहने वाले एक व्यक्ति से 6 लाख की ठगी कर ली है. देर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ठगाये व्यक्ति साइबर अपराधियों की गिरफ्त में रहा. उन्हें कई बार फोन कर साइबर अपराधियों ने केस में फंसाने की धमकी दी. उसके बाद तो वह इतना डर गए कि अपने फिक्स डिपॉजिट स्कीम में जमा राशि को तोड़कर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिया.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन की है ठगी
इसके बाद उन्होंने राहत महसूस की. लेकिन जब इसकी जानकारी अपने परिचितों को दी तो बताया गया कि वह तो ठगी के शिकार हो गए है. उन्हें पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी गई. उसके बाद पुलिस ने कहा कि साइबर थाने में शिकायत कीजिये. जानकारी के अनुसार ठगाये व्यक्ति को फोन कर बताया गया कि मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे है. उनके नाम से जारी मोबाइल नंबर से कई लोगों को अश्लील वीडियो भेजा गया है. उनके खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज किया गया है. उन्हें मुंबई आने को कहा गया. इतना सुनते ही पुटकी के दीपांकर कुमार सरकार भयभीत हो गए. थोड़ी देर में पुलिस की यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति ने उन्हें वीडियो कॉल कर उन्हें तरह-तरह से डराया. केस मैनेज करने के लिए उनसे रुपए की मांग की गई. रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी गई. दीपांकर सरकार ने डर के मारे बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए.
रकम लखनऊ के गोमती नगर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है
यह रकम लखनऊ के गोमती नगर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है. साइबर अपराधी देश-दुनिया के कोने में बैठकर धनबाद के लोगों को लगातार ठग रहे है. कभी वह पुलिस के अधिकारी बन जाते, कभी आयकर अधिकारी बन जाते, कभी बीएसएनएल के अधिकारी बन कर ठगी करते है. पुलिस जैसे-जैसे साइबर अपराधियों को पकड़ने की तरकीब बदल रही है ,साइबर अपराधी उससे भी तेज गति से अपना तरीका बदल रहे है.पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात-पात चल रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो